banner



party makeup karne ka tarika

Party Makeup In Hindi: शादी या पार्टी के लिए तैयार होना महिलाओं के लिए एक स्ट्रगल के समान होता है। कौनसी ड्रेस पहननी है, कैसे बाल बनाने है, कौनसे मैचिंग सैंडल्स पहनने हैं, कैसा मेकअप करना है ये सारे सवाल उन्हें खासा परेशान कर देते हैं। इन सवालों में एक सवाल जिसका जवाब कम ही मिल पाता है, वह है पार्टी मेकअप कैसे करें(Party Makeup Kaise Kare)?

हल्का-फुल्का मेकअप तो लगभग सभी महिलाएं कर लेती हैं, लेकिन शादी/पार्टी का मेकअप करना हर किसी के बसकी बात नहीं होती। क्योंकि जहां एक अच्छा मेकअप आपको पार्टी की शान बना सकता है, वहीं खराब मेकअप आपको हास्यास्पद भी बना सकता है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे करें शादी या पार्टी मेकअप(Party Makeup In Hindi) और बनें हर महफिल की जान।

स्टेप बाय स्टेप पार्टी मेकअप(Party Makeup In Hindi)

1. फेस वॉश व स्क्रब

Face Wash Or Scrub - Party Makeup In Hindi
Image Source – Today

कोई भी मेकअप एप्लाई करने से पहले जरूरी है कि आपके फेस पर किसी भी प्रकार की गंदगी ना हो। इसलिए सबसे पहले एक अच्छे फेस वॉश से अपना चेहरा अच्छे से धो लें और उसके बाद स्क्रबर से चेहरे पर धीरे-धीरे हल्के हाथ से स्क्रबिंग करें ताकि आपके चेहरे की सारी डेड स्किन निकाल जाए और वह सॉफ्ट हो जाए।

2. मॉइश्चराइजर

Moisturise - Party Makeup In Hindi
Image Source – Lifestylenama

चेहरे को स्क्रब करने के बाद मॉइश्चराइजरजरूर लगाएं, क्योंकि स्क्रब आपके चेहरे के पोर्स को खोल देता है और अगर स्क्रब के बाद मॉइश्चराइजरनहीं लगाया तो गंदगी पोर्स के अंदर जाकर पिंपल बना सकती है। इसके अलावा मॉइश्चराइजर लगाने से मेकअप प्रोडक्ट्स स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाते और स्किन भी सॉफ्ट बनी रहती है।

3. आइस क्यूब

Ice Cubes - Party Makeup In Hindi
Image Source – Pixabay

यदि आप चाहती हैं कि आपका पार्टी मेकअप(Party Makeup In Hindi) लंबे समय तक टिका रहे, तो एक बर्फ क्यूब लेकर उसे अपने चेहरे पर लगभग 1 मिनट तक अच्छे से रगड़ें और फिर साफ कपड़े से पोंछ दें। बर्फ के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर पसीना कम आएगा और आपका मेकअप जल्दी खराब नहीं होगा

4. प्राइमर

Face Primer - Party Ke Liye Kaise Ready Ho
Image Source – Ravenloche

प्राइमर मेकअप का फ़र्स्ट स्टेप है। यह मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करता है। प्राइमर की कुछ बूंदे लेकर इसे अपने फेस व नेक पर लगाएं और हल्की सी मसाज कर लें।

5. फाउंडेशन

Foundation - Party Ke Liye Kaise Ready Ho
Image Source – Beautyhunter

फाउंडेशन, एक परफेक्ट मेकअप का बेस होता है। हमेशा अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ और किसी अच्छी कंपनी का फाउंडेशन ही खरीदें। हाथ में 2-4 बूंद फाउंडेशन लेकर इसे चेहरे पर लगाएं और फाउंडेशन ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से थपथपाते हुए इसे अपने फेस और नेक पर अच्छी तरह लगाएं। फाउंडेशन जितना अच्छी तरह आपकी स्किन में ब्लेंड होगा, उतना ही अच्छा आपका मेकअप बेस भी तैयार होगा।

6. कंसीलर

कंसीलर चेहरे के डार्क स्पॉट और डार्क सर्कल्स को छिपाने में आपकी मदद करता है। कंसीलर को अपनी आंखों के चारों ओर व चेहरे के सभी डार्क स्पॉट्स पर एप्लाई कर अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें, इससे आपका चेहरा इवन नज़र आएगा।

7. फेस पाउडर

Face Powder - Party Ke Liye Kaise Ready Ho
Image Source – Newindianexpress

कंसीलर के बाद फेस पाउडर का इस्तेमाल करना ना भूलें। यह आपके चेहरे पर अच्छा निखार लाता है। फेस पाउडर को आप अपने फेस व नेक पर एक फ़्लफ़ी ब्रश की मदद से लगाएं और अच्छे से ब्लेंड कर लें।

8. आईशैडो
Eye Shadow - Ghar Par Makeup Kaise Kare In Hindi
Image Source – L'Oreal Paris

सबसे पहले अपनी आंखों पर एक लाइट कलर का आई शैडो लगाएं और फिर उसी से मिलता जुलता थोड़ा डार्क कलर का आईशैडो अपनी क्रीज़ लाइन पर लगाकर इसे अच्छे से मर्ज करें। आईलिड्स पर अपनी उंगलियों की सहायता से थपथपाते हुए थोड़ा शिमरी या ग्लिटर आईशैडो लगाएं, यह आपको एक ग्लैमरस लुक देगा। इसके बाद अपनी लोअर लैश लाइन पर भी मैचिंग का आईशैडो लगा लें।

9. आई लाइनर, मस्कारा व काजल
Eye Liner - Ghar Par Makeup Kaise Kare In Hindi
Image Source – Byrdie

आई लाइनर को कई शेप में लगाया जा सकता है, जैसे- थोड़ा पतला, थोड़ा मोटा, सिंगल विंग्स, डबल विंग्स, आदि। वैसे तो यह ज़्यादातर ब्लैक कलर में ही पसंद किया जाता है, लेकिन बदलते समय के साथ यह बहुत सारे कलर्स में मिलने लगा है, जिन्हें आप अपनी आइबॉल्स की मैचिंग का खरीद सकती हैं। लिक्विड आई लाइनर, पैंसिल आई लाइनर या स्कैच आई लाइनर जो भी आपको पसंद हो उसकी मदद से अपनी अपर लैश लाइन पर आई लाइनर लगाएं और इसके बाद अपनी आई लैशिज़ पर मस्कारा लगाएं और आखिर में काजल लगाएं।

10. आइब्रो डिफाइनिंग

अपनी आइब्रो को डिफाइन करने के लिए सबसे पहले जेल आई लाइनर की मदद से आइब्रोज को डार्क करें और उसके बाद फ्लैट ब्रश की सहायता से फाउंडेशन लगाकर आइब्रोज़ को डिफाइन कर लें।

11. लिपस्टिक
Lipstick - Ghar Par Makeup Kaise Kare In Hindi
Image Source – Beauty MNL

लिपस्टिक का परफेक्ट शेड आपके चेहरे में चार चांद लगा सकता है, क्योंकि एट्रैक्टिव लिप्स हर किसी को आकर्षित करते हैं। इन दिनों मैट लिपस्टिक काफी फैशन में है और यह लंबे समय तक टिकी भी रहती है। तो आप अपनी ड्रेस से मिलती-जुलती मैट लिपस्टिक लगाएं और फिर लिप लाइनर की मदद से अपने लिप्स की आउटलाइन करें। इसके बाद अपने लिप्स पर एक टिशू पेपर रख कर उसके ऊपर हल्का सा फेस पाउडर लगाएं और फिर टिशू पेपर हटा दें। इससे आपकी लिपस्टिक इधर-उधर इम्प्रिंट नहीं होगी।

12. कॉन्ट्यूरिंग
Contour - Ghar Par Makeup Kaise Kare In Hindi
Image Source – Saubhaya Makeup

कॉन्ट्यूरिंग का इस्तेमाल फेस को मोटा या पतला दिखाने के लिए किया जाता है। इसके लिए आप बाजार से एक अच्छा कंटूरिंग पाउडर ले आएं और इसे अपने चीक बाउंस के नीचे और नाक पर अप्लाई करें।

13. ब्लशर
Blusher - Makeup Karne Ka Tarika
Image Source – Beautybay

अपने फेस कलर के हिसाब से ब्लशर को अपनी चीकबोन्स के ऊपर लगाएं, जिससे आपकी चीक बोन्स अच्छी तरह से उभरी हुई नजर आएं।

14. हाइलाइटर
Highlighter - Makeup Karne Ka Tarika
Image Source – L'Oreal Paris

हाइलाइटर, पाउडर और लिक्विड फॉर्म में मिलता है, तो जो भी आपको पसंद हो ले आएं। फैन ब्रश की सहायता से आप हाइलाइटर का एक शेड लेकर अपनी नोज़, चिन, चिक बाउंस तथा हेड पर एप्लाई करें। आप चाहें तो इसे अपनी आंखों के इनर कॉर्नर पर भी एप्लाई कर सकती हैं, इससे आपकी आंखे और फेस अच्छी तरह से हाइलाइट हो जाएंगे और बेहद खूबसूरत दिखेंगे।

15. मेकअप फिक्सर
Makeup Fixer Spray - Makeup Karne Ka Tarika
Image Source – Charlotte Tilbury

पूरा मेकअप करने के बाद मेकअप फिक्सर का इस्तेमाल जरूर करें। यह लिक्विड फॉर्म में आता है और इसे फेस पर मेकअप करने के बाद हल्का-हल्का स्प्रे किया जाता है, ताकि मेकअप लंबे समय तक बना रहे और फेस पर पैचिज़ ना पड़ें।

यह भी पढ़े

  • पिंपल से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, मिलेगी साफ, सुंदर और दमकती त्वचा
  • चाहते हैं काले होठों से छुटकारा तो अपनाएं ये आसान से देसी नुस्खे, गुलाब की पंखुड़ी जैसे खिल उठेंगे होठ

हमें पूरी उम्मीद है कि अब आप अच्छे से समझ गई होंगी कि घर पर पार्टी मेकअप कैसे करें(Party Makeup In Hindi) और पार्टी के लिए कैसे रेडी हों(Party Ke Liye Kaise Ready Ho)। तो बस अगली बार किसी भी शादी या पार्टी में जाने से पहले ये मेकअप स्टेप्स फॉलो करें और लोगों की तारीफ बटोरें।

party makeup karne ka tarika

Source: https://hindi.rapidleaks.com/beauty/party-makeup/

Posted by: lewisforling.blogspot.com

0 Response to "party makeup karne ka tarika"

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel